By: Ascure
आज हम आपको सैर करा रहे हैं दुनिया की सबसे अनोखी कॉलोनी की। ये कॉलोनी है राजस्थान के जयपुर के झालाना में। अनोखी इसलिए क्योंकि यहां इंसान नहीं लेपर्ड(तेंदुआ) रहते हैं। मात्र 20 किलोमीटर के दायरे में यहां 40 लेपर्ड हैं।
Source: Google
इस कॉलोनी का नाम है, झालाना-दी लैंड ऑफ लेपर्ड। अब आप सोच रहे होंगे कि जब यहां सीमेंट-कंक्रीट के कंस्ट्रक्शन के बजाय जंगल ही है तो इसे कॉलोनी क्यों कहते हैं?
Source: Google
इसकी वजह ये है कि जिस तरह कॉलोनी में लोगों के रहने के लिए अलग-अलग मकान होते हैं, वैसे ही यहां भले ही मकान न हो, लेकिन हर लेपर्ड का एरिया तय है और वो उसी में रहता है।
Source: Google
सिर्फ कॉलोनी ही नहीं, यहां रहने वाले लेपर्ड के नाम भी बेहद खास हैं- यहां हर दिन मंदिर जाने वाली 'आरती' भी है तो कभी-कभी ही नजर आने वाली 'शर्मीली' भी। हमेशा साथ रहने वाले रोमियो-जूलियट हैं तो जंगलबुक वाले मोगली का दोस्त बघीरा भी।
Source: Google
फ्लोरा नाम की मादा लेपर्ड झालाना के जंगलों में सबसे बड़ी मां के रूप में जानी जाती है, क्योंकि इन्हीं जंगलों में वो चार पीढ़ियों को जन्म दे चुकी है। उसे झालाना की मछली भी कहा जाता है, क्योंकि रणथंभौर के बाघों में सबसे बड़ी मां का नाम मछली ही था।
View More
Source: Google
झालाना के जंगलों में किसी जमाने में एक खान भी थी, जहां से पत्थर निकाले जाते थे। अब वहां खनन कार्य पर रोक लगी हुई है। इस खान के इलाके में एक मादा लेपर्ड का राज है। ऐसे में उसका नाम रखा गया मिसेज खान।
View More
Source: Google
एक लेपर्ड है जिसके पंजे किसी भी अन्य लेपर्ड से बड़े हैं। कहा जाता है कि उसके पंजों से जमीन पर कुछ ऐसे निशान बनते हैं, मानों टाइगर का पंजा हो। ऐसे में उसका नाम रख दिया गया- बिगफुट।
View More
Source: Google
झालाना में एक मंदिर है, जहां शाम को आरती होती है। एक मादा लेपर्ड है जो दिन भर में बमुश्किल ही किसी को दिखाई देती है, लेकिन जब भी मंदिर में आरती होती है, तो वो आस-पास दिखाई दे जाती है। ऐसे में उसका नाम रखा गया आरती।
View More
Source: Google
अपने रूप रंग के कारण राणा सभी वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफर्स का पसंदीदा लेपर्ड है। रौबदार चेहरे की वजह से उसका नाम राणा रखा गया है।
View More
Source: Google
एक लेपर्ड ऐसा है जो न जिप्सी की आवाज से डरता है ना किसी नीलगाय या हायना के आने से और न ही किसी मनुष्य से। इसी बेखौफ अंदाज के कारण उसे नाम मिला बहादुर।
View More
Source: Google