9 मार्च को सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

By: Ascure

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। 

Source: Google

White Frame Corner

लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है|

Source: Google

White Frame Corner

जिसके मुताबिक दिल्ली के एक बिज़नेसमैन विकास मालू नाम की पत्नी सान्वी मालू ने  कहा कि विकास ने सतीश को 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर हुए झगड़े के बाद गलत दवा खिला दी |

Source: Google

White Frame Corner

हालांकि, विकास ने सफाई पेश करते हुए कहा कि ये सब झूठ है और उनके संबंध बहुत अच्छे थे। 

Source: Google

White Frame Corner

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर जांच शुरू कर दी गई है।

Source: Google

White Frame Corner

सोमवार (13 मार्च) को विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करेगी।

Source: Google

White Frame Corner

दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेज कर 11:00 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। 

Source: Google

White Frame Corner

वहीं, विकास मालू की पत्नी का कहना है कि जब तक जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय को नही हटाया जाएगा तब तक वो पूछताछ में शामिल नही होंगी। 

Source: Google

White Frame Corner

विकास मालू की पत्नी का कहना है कि जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच का जिम्मा सौंपा है। उस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने विकास मालू की पत्नी के रेप केस में भी जांच को भटकाने की कोशिश की थी।

Source: Google

White Frame Corner