‘पहले शादी फिर पेमेंट’, 6 महीने तक ब्याज Zero, जानें इस स्कीम के विषय में 

By: Ascure

हर किसी की इच्छा होती है कि वो अपनी शादी या बेटे-बेटी की शादी का अच्छे से आयोजन करे। 

Source: Google

लेकिन कई बार पैसा इसे पूरे करने के बीच आ जाता है। जिस वजह से पैरेंट्स को कई मौकों पर समझौता करना पड़ता है।

Source: Google

Marry Now Pay Later Scheme Details:

Marry Now Pay Later Scheme Details:

Source: Google

जब कभी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और उसमें ‘बाय नाउ पे लेटर’ का विकल्प देखते होंगे। तो आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती होगी। अगर कुछ ऐसा ही विकल्प शादियों के लिए मिल जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? 

Source: Google

हैरान मत होइए, एक ऐसी कंपनी है जो ‘Marry Now Pay Later’ का ऑफर लेकर आई है। ट्रैवेल फाइनेंस प्लेटफॉर्म SanKash ऐसा ही ऑफर लोगों को दे रहा है। 

Source: Google

कौन-कौन सी सुविधा इस स्कीम में कवर रहेगा? 

Source: Google

हर किसी की इच्छा होती है कि वो अपनी शादी या बेटे-बेटी की शादी का अच्छे से आयोजन करे। लेकिन कई बार पैसा इसे पूरे करने के बीच आ जाता है। जिस वजह से पैरेंट्स को कई मौकों पर समझौता करना पड़ता है। 

Source: Google

इसी को ध्यान में रखते हुए SanKash लोगों को ‘मैरी नाउ पे लेटर’ का विकल्प दे रहा है। 

Source: Google

कंपनी के इस स्कीम तहत होटल, कैटरिंग, सजावट के साथ-साथ ज्वेलरी, कपड़े, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महंगे सामानों की सुविधा ग्राहकों को देगी। कंपनी का मानना है कि इससे लोगों पर से शादियों का दबाव कम होगा। 

Source: Google