75 साल के बुज़ुर्ग के शरीर से निकले मधुमक्खियों के 100 डंक
By: Ascure
सोचिए क्या हो जब एक साथ सैकड़ों मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें और आपके शरीर से मधुमक्खियों के 100 डंक निकाले जाएं.
सोचिए क्या हो जब एक साथ सैकड़ों मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें और आपके शरीर से मधुमक्खियों के 100 डंक निकाले जाएं.
Source: Google
दरअसल, शहर में पांडव कालीन हनुमान मंदिर मौजूद है. इसे टेकरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
दरअसल, शहर में पांडव कालीन हनुमान मंदिर मौजूद है. इसे टेकरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
Source: Google
मंगलवार को 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति इमरत हरिजन मंदिर में दर्शन करने के लिए अशोकनगर से गुना पहुंचे थे.
मंगलवार को 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति इमरत हरिजन मंदिर में दर्शन करने के लिए अशोकनगर से गुना पहुंचे थे.
Source: Google
जब वह मंदिर पहुंचे तो वहां पर पहले से काफी लोग मौजूद थे जो दर्शन के लिए आए हुए थे. टेकरी पर बनी पानी की टंकी पर मधुमक्खियों के कई सारे छत्ते लगे हुए हैं.
जब वह मंदिर पहुंचे तो वहां पर पहले से काफी लोग मौजूद थे जो दर्शन के लिए आए हुए थे. टेकरी पर बनी पानी की टंकी पर मधुमक्खियों के कई सारे छत्ते लगे हुए हैं.
Source: Google
किसी शरारती व्यक्ति ने जानबूझ कर छत्तों को छेड़ दिया. नतीजतन, मधुमक्खियां गुस्सा गई और टेकरी पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.
किसी शरारती व्यक्ति ने जानबूझ कर छत्तों को छेड़ दिया. नतीजतन, मधुमक्खियां गुस्सा गई और टेकरी पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.
Source: Google
75 साल के इमरत हरिजन भी मधुमक्खियों के गुस्से का शिकार बने.
75 साल के इमरत हरिजन भी मधुमक्खियों के गुस्से का शिकार बने.
Source: Google
उन्हें भी मधुमक्खियों ने जमकर डंक मारे. मधुमक्खियों के शांत होने पर तत्काल दर्द से कराहते लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां पर कुछ लोगों को एक दो डंक ही लगे मिले.
उन्हें भी मधुमक्खियों ने जमकर डंक मारे. मधुमक्खियों के शांत होने पर तत्काल दर्द से कराहते लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां पर कुछ लोगों को एक दो डंक ही लगे मिले.
Source: Google
मगर, डॉक्टरों ने इमरत हरिजन के शरीर से मधुमक्खियों के 100 डंक निकले. डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग के शरीर पर सूजन है. उनका इलाज किया जा रहा है.
मगर, डॉक्टरों ने इमरत हरिजन के शरीर से मधुमक्खियों के 100 डंक निकले. डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग के शरीर पर सूजन है. उनका इलाज किया जा रहा है.