सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, किसी को कानोंकान नहीं हुई खबर, लिखा- समय पर मदद...
By: Ascure
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरत में डाल दिया. सुष्मिता ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था,
Source: Google
क्या है एंजियोप्लास्टी?
Source: Google
मोटी भाषा में कहें तो दिल की धमनियों में जमा थक्कों और गंदगी को साफ करने का तरीका. दिल की धमनी में अक्सर ज्यादा वसा और दूसरे तत्त्वों की वजह से खून के बहने का रास्ता बंद होने लगता है.
Source: Google
कुछ ही दिनों में रास्ता बंद भी हो जाता है. तो दिल का दौरा पड़ता है. जिसके बाद एंजियोप्लास्टी के जरिए ब्लॉक वाली जगह एक छल्ला डाला जाता है, जिसे “स्टेंट” कहते हैं. और खून का प्रवाह पहले की तरह हो जाता है.
Source: Google
दिल का दौरा पड़ने पर इमरजेंसी की स्थिति में एंजियोप्लास्टी की जाती है। प्रक्रिया के दौरान, कैथेटर यानी एक लंबी, पतली ट्यूब को रक्त वाहिका में डाला जाता है और अवरुद्ध धमनी की ओर ले जाया जाता है।
Source: Google
स्टेन्ट क्या होता है?
Source: Google
सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के दौरान, स्टेन्ट (stent) भी लगाया गया था, ताकि भविष्य में धमनी फिर आसानी से ब्लॉक न हो जाए। लगभग सभी एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के दौरान सर्जन कोरोनरी स्टेन्ट का इस्तेमाल करते हैं।