भारत की इन जगह पर खुद भारतीय हैं बैन, विदेशियों का होता है खुलकर स्वागत 

By: Ascure

अगर आपको कहा जाए कि भारतीय होकर भी आप अपने देश के कुछ जगहों पर नहीं जा सकते तो कैसा लगेगा. 

Source: Google

शायद यह सुनकर आपको खुद थोड़ा अजीब जरूर लगे, लेकिन ये पूरी तरह सच है. 

Source: Google

भारत में 6 ऐसी जगहें हैं, जहां पर भारतीय बैन हैं, यहां सिर्फ विदेशी नागरिक ही जा सकते हैं.

Source: Google

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

Source: Google

चेन्नई में मौजूद इस इंटरनेशनल हॉस्टल में "नो इंडियन" पॉलिसी लागू है, यहां सिर्फ विदेशी नागरिक ठहर सकते हैं.

फ्री कसोल कैफे, कसोल

Source: Google

ये इजराइली कैफे हिमाचल के कसोल  में स्थित है, यहां पर भी इंडियन नॉट अलाउड है. 

यूनो-इन होटल, बंगलुरु

Source: Google

बेंगलुरु के युनो-इन होटल में सिर्फ जापान के लोगों को ही एंट्री थी. हालांकि नस्‍लभेद के कारण अब यह होटल बंद है. 

नोरबुलिंका कैफे, हिमाचल

Source: Google

हिमाचल की वादियों के बीच स्‍थित इस कैफे में भारतियों के जाने पर रोक है. इस कैफे में सिर्फ विदेशी लोग जा सकते हैं. 

अंजुना बीच ,गोवा

Source: Google

गोवा के खूबसूरत अंजुना बीच पर भारतीयों की जगह आपको केवल विदेशी नागरिक ही देखने को मिलेंगे.

नार्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान

Source: Google

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में सेंटिनली जनजाति के लोग रहते हैं जिनका बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं है, और यहां कोई भी नहीं जा सकता है.