पहले की पत्नी की हत्या, फिर ऑफिस में किया दिनभर काम

By: Ascure

महाराष्ट्र के पालघर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है|

Source: Google

जहां 26 साल के प्रभु विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी अनीता की हत्या कर दी.

Source: Google

फिर ऑफिस जाकर काम किया. 

Source: Google

ऑफिस से जब वह वापस लौटा तो सीधे पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया. 

Source: Google

मामला नालासोपारा इलाके का है. 

Source: Google

दरअसल प्रभु अकसर काम के सिलसिले में मलाड आता-जाता रहता था.

Source: Google

इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध किसी शख्स से है. उसने इस बारे में अनीता से पूछा, इसी बात को लेकर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई.

Source: Google

 बहस इस हद तक बढ़ी कि प्रभु ने तकिये से अनीता का मुंह दबाया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Source: Google